Dehradun Accident : देहरादून में भयंकर सड़क हादसा, छह युवाओं की मौत से कोहराम

देहरादून में हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल है। हादसे की वजह तेज रफ्तार कार का कंटेनर ट्रक से टकराना रहा। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार युवक और युवतियों के शरीर के कुछ हिस्से शरीर से अलग हो गए।

देर रात हुआ हादसा

देहरादून के कैंट थाना इलाके के ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार वहां से गुजर रहे एक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो इस टक्कर के बाद कई बार पलटते हुए चौक की दूसरी ओर सड़क के दूसरे हिस्से में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए।

गर्दन अलग, हर तरफ खून

देहरादून में हुआ हादसा (Dehradun Accident) इतना खतरनाक था कि कार में सवाल युवक युवतियों के शव बुरी तरफ फंस गए। कुछ के शव गाड़ी से बाहर आ गए थे। एक युवती की गर्दन ही शरीर से अलग हो गई थी। कुछ शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। इन्हे निकालने में पुलिस कर्मियों का खासी मेहनत करनी पड़ी। किसी तरह पुलिस ने इन शवों को कार से बाहर निकाल कर मोर्चरी में भिजवाया। जबकि इस हादसे में एक घायल एक युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

महंगी गाड़ी, छह एअर बैग, फिर भी नहीं बची जान

जिस इनोवा कार का एक्सिडेंट हुआ वो महंगी गाड़ियों में शामिल है। इसके साथ ही कार में सेफ्टी फीचर्स भी हैं। कार में छह एअरबैग भी थे। हादसे के वक्त ये एअर बैग खुले भी लेकिन इसके बावजूद कार सवार लोगों की जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड अधिक होने की वजह से वो कई गोते खाकर सड़क की दूसरी तरफ चली गई। इसकी वजह से कार के एअर बैग भी फट गए।

हादसे में इनकी गई जान

1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव  गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड 
4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड 
5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून 
6-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी  राजपुर रोड

वहीं इस हादसे में सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवसी राजपुर रोड, देहरादून गंभीर रूप से घायल है।
Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

2 thoughts on “Dehradun Accident : देहरादून में भयंकर सड़क हादसा, छह युवाओं की मौत से कोहराम”

Leave a Comment