देहरादून में बुधवार की रात चार लोगों की जान लेने वाली कार (Dehradun accident) बरामद हो गई है। ये कार सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट से मिली है। हालांकि कार सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मौत का होली खेलने वाली कार बरामद
देहरादून में बुधवार की रात खून की होली खेलने वाली मर्सिडीज कार बरामद हो गई है। पुलिस को ये कार सहस्त्रधारा इलाके में एक खाली प्लाट में मिली है। माना जा रहा है कि हादसे के बाद कार सवार ने ये कार पुलिस की चेकिंग के डर से इस खाली प्लॉट में खड़ी की और भाग निकला।
चंडीगढ़ से खरीदी थी कार
उधर पुलिस ने इस मामले में बेहद तेजी से कार्रवाई की है। पुलिस की एक टीम रात को ही दिल्ली निकल गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस कार का मालिक चंडीगढ़ का है और हाल ही में इस कार को दिल्ली में सेकेंड ओनर को बेचा गया है। पुलिस ने इस टिप के बाद सीधे दिल्ली का रुख किया और डिटेल निकाल ली है। अब देहरादून पुलिस इस कार को खरीदने वाले की तलाश में लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चार लोगों की हुई थी मौत, दो घायल
आपको बता दें कि बुधवार की रात देहरादून के राजपुर रोड इलाके में एक मर्सिडीज कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे।