उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।
उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, होगी तेज बारिश (Uttarakhand weather)
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में मौसम परेशान कर सकता है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में रविवार को भारी बारिश का दौर आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उधम सिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में यहां के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हमें अभी फेसबुक पर फॉलो करें – Khabar Devbhoomi on Facebook
उत्तरकाशी में भी होगी बारिश (Uttarkashi weather)
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आपदा प्रभावित उत्तरकाशी में भी फिर एक बार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ऐसे में उत्तरकाशी के धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों में बाधा खड़ी हो सकती है। आपको बता दें कि शनिवार को मौसम साफ होने के चलते धराली में राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई है।
15 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान, जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 15 अगस्त तक मौसम खराब बना रह सकता है। राज्य में तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है। पर्वतीय इलाकों में भी मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं राज्य में लगातार हो रही बारिश से तापमान में कमी देखी जा रही है। राजधानी देहरादून में जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा वहीं पर्वतीय इलाकों में लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं।