एम्स पहुंचे सीएम धामी, रुद्रप्रयाग बस हादसे के घायलों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर रुद्रप्रयाग के घोलतीर बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना और डाक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री धामी ने घायलों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

आठ घायलों का चल रहा इलाज

आपको बता दें कि घोलतीर में हुए बस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए थे। इनमें से चार यात्रियों का इलाज रुद्रप्रयाग में चल रहा है जबकि चार घायलों को एम्स में एडमिट कराया गया है। एम्स में एडमिट घायलों में बस का चालक भी है।

आठ लापता की तलाश जारी

रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं। यात्रियों की बस अलकनंदा नदी में समा गई थी। अलकनंदा नदी इस समय उफान पर है और ऐसे में राहत कार्यों में खासी मुश्किलें आ रही हैं।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

1 thought on “एम्स पहुंचे सीएम धामी, रुद्रप्रयाग बस हादसे के घायलों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन”

Leave a Comment