बड़ी ख़बरः देहरादून से सीधी उड़ान लेकर जा सकेंगे बेंगलुरु, जानिये कितनी मिलेगी छूट!

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इस नई सेवा को राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

हवाई संपर्क को मिला बढ़ावा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है, जहाँ उत्तराखंड के हजारों युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इस उड़ान से उन्हें आने-जाने के लिए एक सुरक्षित, समयबद्ध और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनीसैनी जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को सक्रिय किया जा रहा है। साथ ही, जौलीग्रांट हवाई अड्डे को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार कार्य को भी महत्वपूर्ण बताया, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।

“टेल्स ऑफ इंडिया” और “बुक डायरेक्ट” पहल

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है। उन्होंने यह भी बताया कि इस महीने अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद देहरादून तीसरा नया स्टेशन है। देहरादून से बेंगलुरु की यह उड़ान पूरे भारत में 18 अन्य शहरों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी प्रदान करेगी। इस मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत, उत्तराखंड की पारंपरिक लोककला ‘ऐपण’ से प्रेरित एक टेल आर्ट वाले बोइंग 737-8 विमान को पहली उड़ान के लिए तैनात किया।

एयरलाइन ने ‘बुक डायरेक्ट’ अभियान भी शुरू किया है, जिसके तहत यात्री सीधे एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुकिंग करके कई तरह के लाभ उठा सकते हैं। www.airindiaexpress.com पर जाकर सीधे बुकिंग कर सकते हैं। इनमें प्रोमो कोड और बैंक ऑफ़र के साथ 20% तक की छूट, नेट बैंकिंग पर शून्य सुविधा शुल्क, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष छूट, और गर्म भोजन पर 50% तक की छूट शामिल है।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment