---Advertisement---

देहरादून में मेयर पद के लिए राजीव महर्षि की दमदार दावेदारी, भाजपा की चिंता बढ़ी

देहरादून मेयर का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। इसकी वजह है कांग्रेस नेता राजीव महर्षि की दावेदारी। राजीव महर्षि ने बुधवार को मेयर पद के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी। कांग्रेस अगर राजीव महर्षि को टिकट देती है चुनाव दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

rajiv maharishi

कांग्रेस भवन में सौंपा आवेदन

राजीव महर्षि ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को देहरादून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी को अपना आवेदन सौंपा है। इसके साथ ही राजीव महर्षि ने कांग्रेस नेता यशपाल आर्या से भी मुलाकात की है।

सक्रिय नेताओं में शुमार हैं राजीव महर्षि

राजीव महर्षि कांग्रेस के बड़े और सक्रिय नेताओं में शुमार हैं। राजीव महर्षि मीडिया में पार्टी का पक्ष पूरी तैयारी और गंभीरता से रखते आए हैं I यह पहला मौका है जब राजीव महर्षि राजनीति के समर में प्रत्यक्ष रूप से उतरते दिख रहे हैं। डीएवी कॉलेज के छात्र नेता रहे और शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस में वे सक्रिय रहे ही हैं, राज्य आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्र और युवा नेता के रूप में राजीव महर्षि हमेशा जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं। पार्टी के साथ उनकी निष्ठा असंदिग्ध रही है। पार्टी के हर कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी राज्य स्थापना के पूर्व से आज तक निरन्तर बनी दिखती है।

देहरादून के लिए खास प्लान

राजीव महर्षि कहते हैं कि वे महानगर देहरादून को अधिक सुविधा युक्त बनाना चाहते हैं I अगर पार्टी ने भरोसा जताया तो वे महापौर का चुनाव जीतकर देहरादून के यातायात प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, जन सुविधाओं का विस्तार, पार्क, पार्किंग, जल निकासी, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों के समाधान के लिए वह सतत कार्यशील रहकर अपनी क्षमताओं का उपयोग करेंगे I जिसका लाभ जनता को मिलेगा I

---Advertisement---

Leave a Comment