टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है। टाटा कैपिटल के आईपीओ (TATA Capital IPO) को मंजूरी मिलते ही टाटा समूह के शेयरों में इजाफा देखा गया है।
TATA Capital IPO का ऐलान
लंबे समय से चल रहे टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल के आईपीओ का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। टाटा कैपिटल के आईपीओं को शुरुआती मंजूरी मिल गई है। टाटा कैपिटल ने बताया है कि उसने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि टाटा कैपिटल का आईपीओ कब आएगा इसे लेकर अभी कोई तय तारीख नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।
टाटा के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स के आधार पर 15,004 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला लिया है। यह आईपीओ 2023 में टाटा टेक्नोलॉजी की बंपर लिस्टिंग के बाद टाटा ग्रुप की ओर से आने वाला पहला आईपीओ होगा।
TATA Capital IPO कब आएगा ?
टाटा ग्रुप का यह कदम आरबीआई की अनिवार्य आवश्यकता के अनुरूप है, जिसमें ‘अपर लेयर’ एनबीएफसी को अधिसूचित होने के तीन साल के भीतर यानी सितंबर 2025 तक सूचीबद्ध होना है। टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, जो जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल के साथ विलय हो गई थी, नियामक की सूची में शामिल है। जाहिर है कि इसे सितंबर तक आईपीओ लाना ही पड़ेगा
टाटा संस ने खूब लगाया पैसा
टाटा संस ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में टाटा कैपिटल लिमिटेड में 6,097 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2019 में 2,500 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2020 में 1,000 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 में 594 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 में 2,003 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इससे समूह की ऋण व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने की मंशा स्पष्ट होती है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, जो आरबीआई की ‘अपर लेयर’ सूची में शामिल एक और कंपनी है। इसने भी 16 सितंबर को बाजार में कदम रखा और शानदार शुरुआत की. ट्रेडिंग सत्र के अंत में आईपीओ इश्यू प्राइस पर 135 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ अपर सर्किट को छू लिया था।
TATA Capital IPO की खबर से उछले शेयर
टाटा कैपिटल के आईपीओ का रास्ता साफ होने की खबर से ही शेयर बाजार में उछाल दिखने लगा और समूह की दूसरी कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टॉक सुबह के कारोबार में ही 8.24 फीसदी के उछाल पर ट्रेड करने लगे। कंपनी के स्टॉक का भाव भी एनएसई पर 6,230 रुपये तक पहुंच गया है।