Uttarakhand weather news : उत्तराखंड में मौसम को लेकर ये पूर्वानुमान जारी, यहां के लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम बदलने लगा है। मानसून से पहले ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। राज्य के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है।

पहाड़ों में बदलेगा मौसम, होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलेगा। बुधवार 21 मई को राज्य के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। चार धामों में भी बारिश के आसार हैं। केदारनाथ और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। इसके चलते स्थानीय प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। श्रद्धालुओं को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली में तेज गर्जना के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

पहाड़ों में रह रह कर हो रही बारिश और बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। अधिकांश पर्वतीय इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम हो रहा है जिसके चलते हल्की ठंड का एहसास भी हो रहा है।

मैदानी इलाकों में चलेगी तेज हवाएं

उधर राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम कुछ हद तक बदलेगा। अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment