Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता भंडारी मामले में तीनों आरोपी दोषी करार, मिली उम्र कैद

2 साल 8 महीने की सुनवाई के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड में आखिरकार कोर्ट का फैसला आ गया है. सुनवाई के बाद हत्या के आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और तीनों ही आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

Ankita Bhandari Murder Case: पुलकित आर्या पर लगे सभी आरोप सही

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार कोर्ट का फैसला आ गया है. मामले में कोर्ट ने तीनों ही आरोपियों को दोषी करार दिया है और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस मामले में मुख्य साजिश कर्ता पुलकित आर्या पर लगाए गए चारों आरोप सही पाए गए हैं.

Ankita Bhandari Murder Case: सुनवाई के दौरान सुरक्षा का खास इंतजाम

कोर्ट की सुनवाई के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया. सुरक्षा के मध्य नजर कोर्ट परिसर के 200 मीटर के दायरे को पुलिस ने सील कर दिया था. सिर्फ वकील और इस केस से जुड़े हुए पक्ष और जरूरी स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में यह फैसला सुनाया है. और तीनों ही आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ, और अंकित गुप्ता को दोषी करार दिया है

2022 में हुई इस हत्या में ऋषिकेश के करीब वनंतरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिसोर्ट के संचालक पुलकित आर्या ने अपने दो अन्य कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर चीला नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी.

सरकार पर आरोपी को बचाने के लगे थे आरोप!

आरोप है कि अंकिता हत्याकांड के मामले को दबाने की कोशिश हर स्तर पर की गई. पुलकित आर्या के पिता विनोद आर्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे. उत्तराखंड में रसूखदार नेताओं में उनका नाम शामिल था. इस कारण आरोपी के बचने की आशंका जताई जाने लगी. सरकार पर आरोपी को बचाने की कोशिश के आरोप विरोधियों ने लगाए.

18 सितंबर 2022 को की गई थी Ankita Bhandari की हत्या

18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकित भंडारी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में कई तरह के सवाल उठे थे. यह मामला रसूखदार लोगों का मामला माना जा रहा था. आरोप लगा कि रसूखदार आरोपी को सजा से बचाने के लिए इस प्रकरण में जांच की प्रक्रिया को धीमा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन, जांच की प्रक्रिया जब आगे बढ़ी तो जांच सही तरीके से हुई और कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई.

Ankita Bhandari Murder Case में उत्तराखंड की जनता का भी आक्रोश साफ नजर आ रहा था. कोर्ट ने आखिरकार अब रसूखदार आरोपियों को कानूनी दोषी करार दे दिया है. उत्तराखंड के लोग इसे अब सच की जीत के रूप में देख रहे हैं. इस हत्याकांड ने उन मध्यम, निम्न मध्यम और गरीब वर्ग को झकझोर दिया था जिनके घरों की बेटियां बड़े-बड़े सपने लेकर शहर की ओर नौकरी करने के लिए निकल जाती हैं.

कोटद्वार कोर्ट के इस फैसले के बाद लोगों में कानून के प्रति एक सकारात्मक उम्मीद जरूर जग गई है. लोगों का यह मानना है कि अपराध करने वाला कितना भी बड़ा क्यों ना हो आखिरकार कानून के द्वारा उसे सजा मिल ही गई.

---Advertisement---

Leave a Comment