देहरादून पुलिस ने बुधवार को हुए कार हादसे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही हादसे का खुलासा भी कर दिया है।
कार चला रहा था युवक, बच्चा था बगल में
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने राजपुर रोड पर हुए कार हादसे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय गाड़ी बाइस साल का एक युवक चला रहा था। कार में इसके साथ ही 12 साल का एक बच्चा भी मौजूद था। दोनों आपस में मामा-भांजा हैं।
पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी। कार को चला रहे शख्स ने दावा किया है कि एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोगों को रौंदते हुए निकल गई।
चार घरों का बुझ गया चिराग
आपको बता दें कि बुधवार रात को राजपुर रोड पर एक मर्सिडीज़ कार ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने तलाश ली थी मर्सिडीज कार
इस मामले में देहरादून पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहर से बाहर जाने के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। इसी का नतीजा रहा कि कार चालक को भागने का मौका नहीं मिला और वो सहस्त्रधारा इलाके में एक खाली प्लाट में कार पार्क करके फरार हो गया।