देहरादून के युवा भाजपा नेता रोहित नेगी की हत्या के आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। इस इंकाउंटर में दोनों आरोपियों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में एडमिट कराया है।
मंगलोर बार्डर पर हुई मुठभेड़
देहरादून के प्रेमनगर इलाके में युवा भाजपा नेता रोहित नेगी के हत्या के आरोपियों और देहरादून पुलिस के बीच मुजफ्फरनगर – मंगलोर बार्डर पर मुठभेड़ हुई। पुलिस ने हत्या आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन हत्या के आरोपी मोहम्मद अजहर त्यागी और आयुष उर्फ सिकंदर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान गोलियां भी चलीं। एक अभियुक्त के दोनों पैरों और एक हाथ में गोली लगी है जबकि एक आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और नारसन सीएचसी में लेकर गए। हालांकि दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हे एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया।
मामूली बात में की थी रोहित की हत्या, पुलिस पर भी था दबाव
आपको बता दें प्रेमनगर इलाके में मारे गए रोहित नेगी की हत्या इन दोनों आरोपियों ने बेहद मामूली बात पर कर दी थी। दोनों अपने समुदाय की युवती के रोहित और उसके साथियों से बातचीत करने से नाराज थे। इसी बात को लेकर दोनों ने गाड़ी से जा रहे रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड के बाद से ही न सिर्फ इलाके के लोगों में गुस्सा था बल्कि पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठने लगा था। हालांकि एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बार फिर साबित किया कि दून पुलिस से कोई अपराधी बच नहीं सकता है।
