लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए IPL 2025 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही बेंगलुरू का अंकतालिका में टॉप करने का सपना भी फिलहाल टूट गया है।
इकाना में चला सनराइजर्स के ईशान किशन का बल्ला
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला चला। ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली। महज 48 गेंदों पर ईशान किशन ने 94 रन बनाए। ईशान किशन ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, क्लासेन ने 13 गेंद में 24 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने नौ गेंदों में ही 26 बना डाले। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 231 बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया।
आरसीबी का मध्यक्रम फ्लाप, 189 रनों पर सिमटे
लक्ष्य का पीछा करते हुए साल्ट शुरुआती ओवरों में संघर्ष कर रहे थे तो वहीं कोहली ने कमिंस , उनादकट और हर्षल पटेल के खिलाफ सहजता से चौके लगाये। साल्ट को अपना पहला चौका जड़ने के लिए पांचवें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी की नौवीं गेंद पर उनादकट के खिलाफ चौका जड़ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। कोहली ने छठे ओवर में मलिंगा का स्वागत शानदार छक्के के साथ किया। साल्ट ने इसी ओवर में थर्ड मैच के ऊपर से छक्का लगाकर पावर प्ले में टीम को बिना किसी नुकसान के 72 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि शुरुआती झटके लगने के बाद आरसीबी का मध्यक्रम भी बिखर गया और रन नहीं बना पाया। नतीजा ये हुआ कि आरसीबी 19.5 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई।