देहरादून: Uttarakhand silver jubilee event में PM Modi के दैरे के मद्देनज़र चाक चौबंद व्यवस्थाओं का जायजा मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने लिया।बता दें कि उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून का दौरा किया और 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
PM Modi के संभावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद
मुख्य सचिव बर्द्धन ने आगामी 9 नवंबर को PM Modi के संभावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस गरिमामय अवसर के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए, मुख्य सचिव ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आमजन को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
Read Also: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने दिया स्वच्छता का संदेश
यातायात और पार्किंग के लिए वृहद प्लान बनाने के निर्देश
भीड़ की संभावित संख्या को देखते हुए, मुख्य सचिव ने यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि PM Modi के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही, शहर के सामान्य यातायात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विनय शंकर पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, ज़िलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मुख्य सचिव को चल रही तैयारियों से अवगत कराया और उनके निर्देशों के अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।
हमें फॉलो करें-https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi



