UTTARAKHAND BUDGET: 7 Important Points से समझिए धामी सरकार के बजट की प्रमुख बातें

UTTARAKHAND BUDGET: उत्तराखंड विधानसभा में आज पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया है आपको बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यह बजट साथ मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित है शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बजट पेश किया उन्होंने कहा कि इस साल राज्य अपनी रजत जयंती के रूप में यह वर्ष बना रहा है और निरंतर उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने 38 में राष्ट्रीय खेलों की उपलब्धियां को भी बताया.

UTTARAKHAND BUDGET 1,01,175 करोड़ का है। इस बजट में कृषि, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, आयुष, कृषि और पर्यटन जैसे सात मुख्य क्षेत्रों पर ज़ोर दिया गया है. सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. UTTARAKHAND BUDGET पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने उत्तराखंड के निर्माण में योगदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि राज्य सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के रास्ते पर चल रहा है.

GYAN पर आधारित है UTTARAKHAND BUDGET

G अर्थात गरीब कल्याण
Y अर्थात युवा
A अर्थात अन्नदाता
N अर्थात नारी

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक लाख करोड रुपए से अधिक का बजट पेश किया गया है. UTTARAKHAND BUDGET इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और पूंजीगत परिव्यय में 14763 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो अब तक सर्वाधिक है. आइए प्वाइंट्स में समझते हैं विकास के किस सेक्टर को UTTARAKHAND BUDGET से क्या मिला.

  • ग्रामीण रोजगार के लिए मत्स्य विभाग की ट्राउट परियोजना के लिए 146 करोड रुपए
  • यूआईआईडीबी को हरिद्वार ऋषिकेश विकास के लिए 168.33 करोड रुपए का प्रावधान
  • स्टार्टअप वेंचर फंड 20 करोड़रुपए
  • प्रवासी उत्तराखंड परिषद एक करोड रुपए
  • स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के संचालन के लिए 6.5 करोड़
  • समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए 30 करोड़ रुपए
  • स्प्रिंग एंड रिजुवनेशन के लिए 125 करोड रुपए का प्रावधान
  • भारतीय न्याय संहिता के लिए 20 करोड़
  • जलवायु परिवर्तन शमन हेतु 60 करोड रुपए
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम के लिए 178.83 करोड़ रुपए
  • 9 वीं से 12वीं तक की विद्यार्थियों के निशुल्क पार्टी पुस्तक के लिए 59.41 करोड़
  • कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के निशुल्क जूता एवं बैग की व्यवस्था के लिए 23 करोड़
  • साइंस सिटी और विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़
  • उदयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़
  • खेल महाकुंभ के लिए15 करोड़
  • रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के लिए 20 करोड़
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60करोड़
  • मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 10 करोड़
  • पंडितदीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 21.60 करोड़
  • हाउस ऑफ़ हिमालय के लिए 15 करोड़
  • एप्पल मिशन योजना के लिए 35 करोड़
  • नंदा गौरा योजना के लिए 157.84 करोड़
  • कैम्पा योजना के लिए 395 करोड़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को विकासोन्मुखी बताया है. सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये कहा कि “उत्तराखण्ड का यह बजट समावेशी विकास, सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक है। यह बजट “NAMO” के सिद्धांतों नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता पर आधारित है जो राज्य के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।”

---Advertisement---

Leave a Comment