Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, पहाड़ियों के लिए विवादित टिप्पणी बनी वजह

Uttarakhand Breaking News : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा रविवार शाम तकरीबन साढ़े छह बजे के आसपास सीएम को सौंप दिया। सीएम धामी ने इस्तीफा मंजूर कर लिया और उसे राज्यपाल को भेज दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा से ठीक पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। रविवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास देहरादून में अपने यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में प्रेमचंद अग्रवाल ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान अपने योगदान की भी चर्चा की। उन्होंने इस बात को लेकर दुख जताया कि उनके खेद जताने के बाद भी इस मसले को कुछ लोगों ने शांत नहीं होने दिया।

इस्तीफे का ऐलान करते समय प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो उठे। आंखों में आंसू लिए प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि वो अपना इस्तीफा लेकर सीएम से मिलने जा रहे हैं।

सीएम को सौंपा इस्तीफा, हुआ मंजूर

प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही प्रेमचंद अग्रवाल सीएम धामी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। सीएम आवास में प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उस दौरान भी वो भावुक दिखे। सीएम धामी ने प्रेमचंद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उसे राज्यपाल को भेज दिया।

रामपुर तिराहा पर शहीदों को किया नमन

इस्तीफे का ऐलान करने से पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

---Advertisement---

Leave a Comment