उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी हुआ ये पूर्वानुमान, इन जिलों के लिए जारी हो गया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज 23 मई शुक्रवार को बदला हुआ दिख सकता है। मौसम विभाग ने इस संबंध में पूर्वानुमान जारी किया है। इस पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में आज मौसम में तब्दीली नजर आएगी।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम, जारी हुआ ये पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इस पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में फिर एक बार हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पिछले कुछ दिनों से रह रह कर पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। हालांकि गुरुवार को इसमें कुछ कमी देखी गई लेकिन शुक्रवार यानी फिर एक बार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। हालांकि कुछ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है और अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही तेज हवाएं और अंधड़ भी देखने को मिल सकती है।

मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं और अंधड़ देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही हल्की बौछारें आ सकती हैं। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़िए –

---Advertisement---

Leave a Comment