उत्तराखंड में मौसम आज भी बिगड़ा रहेगा। राज्य के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 21 मई बुधवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश से चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है।
पहाड़ों में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 मई गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है। इसके साथ ही बादलों की तेज गर्जना भी सुनने को मिल सकती है। गौरतलब है कि इन इलाकों में 21 मई को भी मौसम बिगड़ा रहा था और बारिश देखने को मिली थी।
मैदानी इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं, बादल भी छाए रहेंगे
वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही कहीं कहीं तेज हवाओं और गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
राजधानी देहरादून में गुरुवार को आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही, 40-50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने के आसार है। ऐसे में लोगों को इस दौरान सतर्कता बरतने को कहा गया है। देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
राजधानी में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली निजात
बुधवार 21 मई की शाम राजधानी देहरादून के अधिकांश इलाकों में आई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। देहरादून के आसमान पर सुबह से बादल छाए थे। इसके चलते लोगों को खासी उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि शाम को अधिकांश इलाकों में आई झमाझम बारिश ने लोगों राहत दे दी। बारिश की वजह से देहरादून के तापमान में कमी दर्ज की गई।