देहरादून में सड़क हादसा। ओवरलोड बस लोडर से भिड़ी, दो बच्चों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देहरादून के शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ओवरलोड प्राइवेट बस और एक लोडर में टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक बच्चे समेत कुल दो लोगों की मौत की खबर है।

बस और लोडर की टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन दो बजे के आसपास एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। इसी दौरान सिंघनीवाला में बस की सामने से आ रहे एक लोडर से सीधी टक्कर हो गई।

बच्चे और युवक की मौत

इस हादसे में बस सड़क पर ही पलट गई जबकि लोडर के परखच्चे उड़ गए और वो सड़क किनारे खेत में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में बस में सवार एक स्कूली बच्चा बस के नीचे दब गया। किसी तरह उसे बस के नीचे से निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

वहीं एक युवक भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है। हादसे में कुल 14 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---Advertisement---

Leave a Comment