Pranav Singh Champion और खानपुर से विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए चैंपियन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गाड़ियां अपने कब्जे में ले ली हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को रुड़की कोतवाली में लाकर खड़ा करा दिया है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार को कोर्ट से मिली जमानत
खानपुर विधायक उमेश शर्मा को भी पुलिस ने हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद उमेश कुमार को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई। करीब 15 मिनट तक चली सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी। 40-40 हजार के दो मुचलके भरे गए।
कोर्ट परिसर के आसपास उमड़ी Pranav Singh Champion के समर्थकों की भीड़
कोर्ट में पेशी के दौरान पूर्व विधायक Pranav Singh Champion के सैकड़ो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद कोर्ट परिसर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी देहात शेखर सियाल चंद्र खुद मौके पर व्यवस्था संभाल रहे थे। कई थाने की फोर्स के अलावा पीएसी भी कोर्ट परिसर और आसपास लगा दी गई थी।
हत्या के प्रयास का मुकदमा हआ था दर्ज
बता दें कि कुंवर Pranav Singh Champion को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर फायरिंग और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले से पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रविवार को पूर्व विधायक Pranav Singh Champion की ओर से विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गर्मा गया था। इसके बाद विधायक उमेश कुमार Pranav Singh Champion के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका था।
इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद दोनों के कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच पुलिस चैंपियन को गिरफ्तार करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई उसके बाद देर रात पुलिस चैंपियन और उनके समर्थकों को लेकर रुड़की पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।